एक लाख का मोबाइल चुराने वाले कर्मचारी की पिटाई कर पुलिस को सौंपा
|
मेरठ : टीपी नगर क्षेत्र में शनिवार की रात एक कोरियर कंपनी के कर्मचारी ने काउंटर पर रखा मालिक का एक लाख का मोबाइल चोरी कर लिया। कर्मचारी की ‘बदकिस्मती’ से पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। रविवार को मालिक ने कर्मचारी की जमकर पिटाई करने के बाद उससे मोबाइल बरामद करते हुए आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया।
दरअसल, मलियाना निवासी मनोज की टीपी नगर थाने के निकट कोरियर कंपनी है। कंपनी में मलियाना होली चैक मौहल्ला निवासी संदीप पुत्र संतराम कर्मचारी है। मनोज के मुताबिक शनिवार की रात वह कार्यालय बंद करके घर के लिए चला तो काउंटर पर रखा उनका मोबाइल गायब था। चोरी हुए एप्पल कंपनी के आईफोन की कीमत एक लाख थी। मोबाइल चोरी का पता लगते ही मनोज के पैरो तले जमीन खिसक गई। कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेज खंगाली गई तो कर्मचारी संदीप मोबाइल उठाकर ले जाता हुआ दिखाई दिया। रविवार को मनोज व अन्य व्यापारियों ने कार्यालय पहुंचे संदीप को जमकर धुना, जिसके बाद उसने चुराया गया मोबाइल वापस कर दिया। मनोज ने आरोपी संदीप को पुलिस के सुपुर्द करते हुए उसके खिलाफ तहरीर दी है।


