पुलिस की नाक के नीचे तीन दुकानों पर बदमाशों का धावा
|
मेरठ : मेरठ में गंगानगर थाने से चंद कदम की दूरी पर एक ही पंक्ति में तीन दुकानों में बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। गंगासागर कालोनी निवासी श्याम भूटानी के विशाल प्लाईवुड सेंटर से बदमाशों ने गल्ला तोडकर करीब 40 हजार की नगदी व प्लाईवुड का सामान चोरी कर लिया। इसी दुकान से सटे जेजी ब्लाॅक निवासी प्रमोद कुमार गर्ग के शिवा फर्नीचर पैलेस में बदमाशों ने सीढी के रास्ते अंदर घुसकर सामान चोरी कर लिया। इसके अलावा ग्रेटर गंगा कालोनी निवासी दीपक बंसल की दीपक सेनेट्री एण्ड इलेक्ट्रिक स्टोर में भी चोरों ने जीने के रास्ते सेंध लगाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस के ठीक बराबर में तीन जगह चोरी की घटना होने से पुलिस की सक्रियता व रात्रि गश्त पर सवाल खडे होते हैं। गंगानगर व्यापार संघ के अध्यक्ष आमोद भारद्वाज समेत स्थानीय व्यापारियों व दुकानदारों ने घटना को लेकर आक्रोश जताया है। मेन हाईवे और थाने के ठीक बराबर में चोरी की घटना होना पुलिस सुरक्षा के दावों की पोल खोलने के लिए पर्याप्त है।


