गंदगी और जलभराव से त्रस्त नई बस्ती निवासियों ने किया हंगामा
|
मेरठ : टीपीनगर की नई बस्ती चैहानपुरी के निवासियों ने बुधवार को गंदगी और जलभराव से त्रस्त होकर जमकर हंगामा किया। उन्होंने नगर निगम के अफसरों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए क्षेत्र की सफाई कराए जाने की मांग की।
चौहानपुरी के निवासियों ने सड़क पर नगर निगम के अफसरों के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए आरोप लगाये। उन्होंने कहा कि अफसरों के हीलाहवाली के रवैये के चलते उनका जीवन नर्क होकर रह गया है। नालियां चोक होने के कारण उनका पानी निकल सड़क पर आ गया है। आलम यह है कि कई क्षेत्रवासियों के घरों तक में पानी भर चुका है। आरोप है कि क्षेत्रिय सफाई अधिकारियों से शिकायत के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही है। नतीजा यह है कि गंदे पानी के कारण क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के संक्रमणों को खतरा बना हुआ है। हंगामा कर रहे लोगों ने क्षेत्र में सफाई कराए जाने और जलभराव की समस्या का स्थाई समाधान निकाले जाने की मांग की।


