पुलिस पर गोलियां बरसाकर भाग रहे गोकशों की कार पलटी, एक दबोचा
|
मेरठ : गंगानगर पुलिस ने देर रात गोवंश को उठाने की फिराक में घूम रहे गोकशों की घेराबंदी की तो वह पुलिस पर फायरिंग करते हुए भाग निकले। इसी दौरान गोकशों की कार पलट गई। जिसके बाद पुलिस ने एक आरोपी को गोकशी के औजारों सहित दबोच लिया।
एसओ गंगानगर दिनेशचंद्र ने बताया कि देर रात गश्त के दौरान पुलिस ने गंगानगर में घूम रही सिल्वर कलर की एक सेंट्रो कार को रोकने का प्रयास किया। इसी बीच कार सवार पुलिस पर गोलियां चलाते हुए भाग निकले। पुलिस ने जवाबी फायरिंग करते हुए कार का पीछा शुरू कर दिया। पुलिस को दौड़ा रहे बदमाशों की कार रजपुरा नाले के निकट पलट गई। जिसके बाद एक युवक कार से उतरकर फरार हो गया। पुलिस ने कार में मौजूद जई निवासी इमामुद्दीन को दबोच लिया। तलाशी लेने पर कार के भीतर पुलिस को गौकशी में प्रयोग होने वाले छुरे व अन्य सामान बरामद हुआ। पूछताछ में इमामुद्दीन ने बताया कि वह अपने साथियों को लेकर किसी गोवंश को उठाने की फिराक में घूम रहा था। बाद में गोवंश का कटान कर देते। एसओ गंगानगर ने बताया कि आरोपी इमामुद्दीन हिस्ट्रीशीटर इकरामुद्दीन का भाई है। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है, वहीं अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।


