भावनपुर थाने का घेराव, गोकशी पर रोक लगाने की मांग
|
मेरठ : जिला अध्यक्ष शिव कुमार राणा के नेतृत्व में भाजपा जिला ईकाई ने भावनपुर थाने का घेराव किया। थाना परिसर में माइक लगाकर संबोधित करने पर जिलाध्यक्ष व दरोगा में कहासुनी हुई। धरने के दौरान भाजपाईयों ने मुख्य तौर पर क्षेत्र में गोकशी पर अंकुश लगाने की मांग की। अंकुर राणा, चौ. अजीत सिंह, रोहताश पहलवान, रोबिन गुर्जर, अजय त्यागी, फिरेराम, वीपी त्यागी, जगत दौसा, सुशील काम्बोज व पंकज भारद्वाज आदि ने धरने को संबोधित किया।
377 Total Views 3 Views Today


