‘गुड मार्निंग’ पड़ी दरोगा जी को भारी, कप्तान ने उतारी खुमारी
|
मेरठ : महिला थाने में तैनात एक दरोगा द्वारा ‘खाकी’ को शर्मसार करने पर जिले की कप्तान ने दरोगा को कार्यालय में तलब करते हुए जमकर लताड़ा। उन्होंने आरोपी दरोगा को थाने से हटाने के निर्देश देते हुए महिला थाने में तैनात सभी पुरूष दरोगाओं को ‘आउट’ किए जाने के संकेत दिए हैं।
दरअसल, ब्रहस्पतिवार की सुबह एक महिला एसएसपी कार्यालय पहुंची। उसने बताया कि उसका एक मामला महिला थाने में विचाराधीन है, जिसकी विवेचना थाने में तैनात दरोगा जयवीर मलिक के पास है। महिला ने आरोप लगाया कि दरोगा जयवीर मलिक उसके व्हाट्सएप पर गुड माॅर्निंग और गुड नाइट जैसे मैसेज भेज कर उसे परेशान कर रहे हैं। उसने दरोगा द्वारा भेजे गए मैसेज कप्तान को दिखाए तो एसएसपी मंजिल सैनी दहल ने आरोपी दरोगा सहित महिला थाना प्रभारी नेहा चैहान को भी अपने कार्यालय मंे तलब कर लिया। कप्तान के सामने पहुंचे थर-थर कांपते दरोगा ने सफाई देते हुए कहा कि उसकी पत्नी से गलती से महिला को मैसेज भेज दिया था। जिसके बाद कप्तान ने दरोगा जी को जमकर लताड़ा। वहीं दरोगा को थाने से हटाने के निर्देश देते हुए उसकी जांच के आदेश दिए। इसी बीच कप्तान को जानकारी मिली कि महिला थाने में पांच पुरूष और मात्र दो महिला दरोगा तैनात हैं। कप्तान ने महिला थाने से सभी पुरूष दरोगाओं को हटाने के संकेत दिए हैं।


