भावनपुर थाने के मन्दिर में धूमधाम से हुई शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा
|
मेरठ : बुधवार को भावनपुर थाने में ‘खाकी’ का श्रद्धालु रूप देखने को मिला। थाना परिसर स्थित मन्दिर में मत्रोच्चारण की गूंज के बीच धूमधाम के साथ शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा की गई। इस दौरान आलाधिकारियों सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
एसपी देहात राजेश कुमार और सीओ ट्रैफिक रामअर्ज सिंह की मौजूदगी में एसओ भावनपुर आशुतोष कुमार ने थाना परिसर स्थित मन्दिर में भगवान शिव के परिवार की प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा कराई। मंत्रोच्चारण के बीच मन्दिर में श्रद्धा के साथ शिव परिवार को स्थापित किया गया। मन्दिर के पुजारी ने प्राण प्रतिष्ठा करते हुए थाना क्षेत्र में सद्भाव और अमन चैन बना रहने की प्रार्थना की। इस दौरान किठौर भाजपा विधायक सतवीर त्यागी के पुत्र सुदीप त्यागी सहित क्षेत्र के कई गणमान्य मौजूद रहे। मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा के बाद थाने में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में क्षेत्र के निवासियों को प्रसाद वितरण किया गया।


