मैराथन दौड में स्वच्छता का संदेश लेकर दौडे हजारों युवा
|
मेरठ : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिन पर सोमवार को मेरठ में जीमखाना मैदान से मैराथन दौड का आयोजन किया गया। भाजपाईयों ने मैराथन दौड के स्वच्छता अभियान का संदेश दिया। मैराथन दौड के मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश महामंत्री व नगर निगम चुनाव में मेरठ महानगर के प्रभारी विजय बहादुर पाठक ने हरी झंडी दिखाकर दौड को रवाना किया। मैराथन दौड के संयोजक वीनस शर्मा ने मुख्य अतिथि का जोरदार स्वागत किया। जीमखाना मैदान से आरंभ होकर मैराथन दौड शिव चौक, मेरठ कालेज, कमिश्नरी पार्क, अंबेडकर चौक, शंकर आश्रम, ईव्ज चौपला से होते हुए वापस जीमखाना मैदान पहुंचकर संपन्न हुई। मैराथन दौड में मुख्य रूप से सांसद राजेन्द्र अग्रवाल, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी, कैंट विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल, दक्षिण विधायक सोमेन्द्र तोमर, महापौर हरिकांत अहलूवालिया, महानगर अध्यक्ष करूणेश नंदन गर्ग, पटेल नगर मण्डल अध्यक्ष अमित शर्मा, डा. अमित चिकारा, मयंक जैन, विवेक वाजपेयी, नीरज त्यागी व ललित नागदेव आदि शामिल रहे। मैराथन दौड में हजारों युवाओं ने हिस्सा लिया। इस सफल आयोजन के लिए मुख्य अतिथि व अन्य भाजपा नेताओं ने संयोजक वीनस शर्मा को बधाई दी।


