ओला कैब लूटकर भाग रहे दो बदमाशों को मुठभेड में दबोचा
|
मेरठ : दिल्ली के पांडवनगर से ओला कैब की कार लूटकर भाग रहे दो बदमाशों को मवाना पुलिस ने मुठभेड के दौरान किला-मवाना रोड पर धर दबोचा। इंस्पेक्टर दीपक शर्मा ने बताया कि वह मय फोर्स के साथ मवाना-किला रोड पर चैकिंग कर रहे थे। उन्हें दिल्ली से ओला कैब लूटने की सूचना मिली। चैकिंग के दौरान बदमाशों को रूकने का इशारा किया। लेकिन बदमाशों ने इंस्पेक्टर की कार में टक्कर मार दी। जिससे कार पलट गई और पुलिस टीम बाल-बाल बच गई। कार क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने बदमाशों की कार पर गोली चला दी। पुलिस ने घेराबंदी कर बदमाशों को दबोच लिया। बदमाशों की पहचान आतिफ पुत्र अकील निवासी सठला, संजय पुत्र रामा प्रधान निवासी कल्याणपुर नई दिल्ली के रूप में हुई है। संजय के हाथ में गोली लगी है। आरोपियों के पास से दो तमंचे, 8 कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस बदमाशों की अपराधिक पृष्ठभूमि खंगालने में जुटी हुई है। ओला कैब कार अक्षरधाम मंदिर के सामने से बदमाशों ने लूटी थी।


