दक्षिण विधायक सोमेन्द्र तोमर ने किया छात्र-छात्राओं को ड्रेस वितरण
|
मेरठ : ब्रहस्पतिवार को रजपुरा स्थित प्राथमिक विद्यालय में द्वितीय चरण में ड्रेस वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पंचायती राज समिति के अध्यक्ष व मेरठ दक्षिण विधायक डॉ सोमेंद्र तोमर ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन करके किया। इस दौरान स्कूल के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में विधायक सोमेन्द्र तोमर ने स्कूल के छात्र-छात्राओं को ड्रेस वितरित करते हुए उन्हें संबोधित किया। उन्होंने छात्रो को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत विद्यालय के साथ ही अपने घरों को भी स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि सरकार की सभी योजनाओं का लाभ हर वर्ग को मिले इस पर सरकार कार्य कर रही है। बच्चों का उत्साहवर्द्धन करते हुए वह बोले कि बच्चे देश का भविष्य हैं इनको सभी सुविधाओं का लाभ मिलना चाहिए। कार्यक्रम में स्कूल की प्रधानाध्यापिका पुष्पा यादव, ब्लॉक प्रमुख दुष्यन्त, प्रधान दिनेश चैधरी, रविन्द्र, ममता त्यागी, फूल सिंह, कविता, करुणा, पूजा, आदि मौजूद रहे।


