डिप्रेशन के चलते फोटोग्राफर ने सल्फास खाकर दी जान
|मेरठ : दौराला क्षेत्र में पत्नी की मौत के बाद डिपे्रशन में चल रहे एक फोटोग्राफर ने सल्फास खाकर जान दे दी। परिजनों ने पुलिस कार्यवाही से इंकार करते हुए शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
जानकारी के अनुसार नंगली निवासी सेंसरपाल (45) सकौती में फोटोग्राफर की दुकान करता था। बताया जाता है कि मंगलवार की शाम सेंसरपाल ने सल्फास ने गोलियां खा लीं और निकट स्थित एक खेत में जाकर बैठ गया। कुछ देर बाद हालत बिगड़ने पर वह उल्टियां करता हुए खेत से बाहर निकला तो आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। क्षेत्रवासी और परिजन सेेेंसरपाल को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई। जानकारी के बाद पहुंची पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की। परिवार के लोगों ने बताया कि लगभग 5-6 वर्ष पूर्व सेंसरपाल की पत्नी ने भी खुदकुशी कर ली थी। इसके बाद से वह डिपे्रशन में था। परिजनों ने पुलिस कार्यवाही से इंकार कर दिया, जिसके बाद पुलिस वापस लौट गई। मृतक के परिजनों ने आनन-फानन में शव का अंतिम संस्कार कर दिया।


