व्यापारियों ने बंद किया खैरनगर बाजार, पुलिस को तीन दिन का अल्टीमेटम
|
मेरठ : देर रात मोहनपुरी क्षेत्र में मेडिकल स्टोर संचालक पिता-पुत्र को गोली मारे जाने की घटना को लेकर व्यापारियों में आक्रोश है। शुक्रवार को क्षेत्र के व्यापारियों ने बाजार बंद कर शांतिपूर्वक धरना दिया। मौके पर पहुंचे एसपी सिटी को व्यापारियों घटना के खुलासे के लिए तीन दिन का समय दिया है।
मेरठ कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारी रजनीश कौशल के नेतृत्व में व्यापारियों ने शुक्रवार को खैरनगर का बाजार बंद कर दिया। व्यापारियों ने बाजार में धरना देते हुए प्रवीण अरोड़ा व उनके पुत्र प्रखर के हमलावरों की गिरफ्तारी न होने तक बाजार से न हटने का ऐलान कर दिया। जिसके बाद आनन-फानन में एसपी सिटी मानसिंह चैहान, सीओ कोतवाली दिनेश शुक्ला और एसओ देहलीगेट विजय गुप्ता मौके पर पहुंचे। एसपी सिटी ने व्यापारियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह अपनी बात पर अड़े रहे। व्यापारियों ने चेतावनी दी कि यदि पुलिस ने घटना का खुलासा नहीं किया तो व्यापारी अपनी दुकानों की चाबियां पुलिस को सौंप घर बैठ जाएंगे। करीब तीन घंटे तीन चले हंगामे के बाद व्यापारियों ने घटना के खुलासे के लिए पुलिस को तीन दिन का अल्टीमेटम दिया है। रजनीश कौशल ने बताया कि एसपी सिटी के आश्वासन पर फिलहाल बाजार खोला जा रहा है, यदि तीन दिन में खुलासा न हुआ तो व्यापारी बाजार बंद कर देंगे।


